मिशिगन माइक्रो मोट - 0.3 MM साइज़ का कंप्यूटर - What is Michigan Micro Mote Computer - Tech Vs Techz

Breaking

Friday, February 1, 2019

मिशिगन माइक्रो मोट - 0.3 MM साइज़ का कंप्यूटर - What is Michigan Micro Mote Computer

हाल ही  में वैज्ञानिको ने एक ऐसी माइक्रो कंप्यूटिंग डिवाइस बनाने में सफलता प्राप्त कि  है इस माइक्रो डिवाइस का नाम मिशिगन माइक्रो मोट (Michigan Micro Mote) रखा गया है, इस माइक्रो डिवाइस की खास बात ये है कि ये डिवाइस चावल के दाने से भी छोटी है और और इसकी चोडाई 0.3 मिलीमीटर है ये माइक्रो डिवाइस सामान्य कंप्यूटर से थोड़ी से अलग है सामान्य कंप्यूटर स्विच ऑफ होने पर अपने डाटा को सेव कर लेता है लेकिन ये माइक्रो डिवाइस स्विच ऑफ होने पर अपने डाटा को स्टोर नहीं कर सकती है इस डिवाइस में RAM और फोटो वोल्टीक्स के आलावा प्रोसेसर वायरलेस ट्रांसमीटर और रिसीवर भी दिया गया है  ये डिवाइस विसिबल लाइट के रूप में डाटा को रिसीव करती है, इसका बेस स्टेशन पॉवर और प्रोसेस्सिंग के लिए लाइट उपलब्ध करवाता है और डिवाइस डाटा रिसीव कर लेती है, इस माइक्रो डिवाइस को तापमान सेन्सर्स के रूप में डिजाईन किया गया है, ये डिवाइस टेपरेचर को एक टाइम इंटरवल में इलेक्ट्रॉनिक पल्स के रूप में कन्वर्ट कर देती है यही वजह है कि यह डिवाइस सेल क्लस्टर जैसी छोटी छोटी जगहों पर तापमान का पता लगाने में कारगर है, यह डिवाइस बहुत फ्लेक्सिबल है और इसे अलग अलग कामो में इस्तेमाल किया जा सकता है एक डिवाइस का प्रयोग केंसर के इलाज और कोशिका विज्ञानं में किया जा सकता है तो ये थी मिशिगन माइक्रो मोट के बारे में रोचक जानकारी अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लती हो तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आप कोई सवा है तो आप उसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते  है, 

No comments:

Post a Comment