AG600 है दुनिया का सबसे बड़ा उभयचर विमान - World Largest Amphibious Aeroplane - Tech Vs Techz

Breaking

Wednesday, October 24, 2018

AG600 है दुनिया का सबसे बड़ा उभयचर विमान - World Largest Amphibious Aeroplane

AG-600, AEROPLANE, BOING 737, WORLD BIGGEST AEROPLANE
चीन ने हाल ही में एक नया विमान तैयार क्या जिसका नाम है AG600 ये विमान थल और जल दोनों स्थानों पर आसानी से उड़न भर सकेगा, इसकी लम्बाई लगभग ३९.६ मीटर है जो बोईंग 737 से ज्यादा है इस अभी तक का दुनिया का सबसे बड़ा विमान कह सकते है इस विमान को पूरी तरह से चीन में ही बनाया गया है जिसे चीन की विमान बनाने वाली कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कारपोरेशन और चाइना ने बनाया है AG 600 (TA–600) अभी तक का उड़न भरने वाला उभयचर विमान है यह विमान एक बार में 4500 किलोमीटर तक की उड़न भर सकता है यह विमान 53.5 टन वजन अपने साथ ले जाने के छमता रखता है और इसमें 12 टन पानी को स्टोर करने की क्षमता भी है ये विमान 12 घंटे तक लगातार उड़न भर सकता है इस विमान का प्रयोग समुद्र में बचाव कार्य, जंगलों की आग बुझाने, समु्द्री सीमाओं की निगरानी के दौरान किया जा सकता है AG600 के द्वारा 50 यात्रियों को भी ले जाया जा सकता है. 

No comments:

Post a Comment