भारतीय रेलवे IRCTC लांच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस - आस्क दिशा (INDIAN RAILWAY LAUNCH - ASK DISHA) - Tech Vs Techz

Breaking

Wednesday, October 24, 2018

भारतीय रेलवे IRCTC लांच आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस - आस्क दिशा (INDIAN RAILWAY LAUNCH - ASK DISHA)

भारतीय रेलवे के IRCTC ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए अपन नया चैट बोट जिसका नाम ASK DISHA है शुर कर दिया है अब यात्री ASK DISHA चैट बोट इस सुविधा का प्रयोग IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कर सकेगे, इस चैट बोट के माध्यम से यात्री ट्रेन के टिकेट और कैटरिंग से जूडी जानकारी प्राप्त कर सकेगे IRCTC की ये सुविधा पूरी तरह से आर्टिफीसियल कंप्यूटर के द्वारा के द्वारा दी जाएगी आप चैट बोट के माध्यम से जो भी जानकारी लेना चाहेगे वो कंप्यूटर आपको उपलब्ध करा देगा आस्क दिशा IRCTC की वेबसाइट पर दाये और नीचे की और दिया गया है जहाँ पर आप क्लिक करके इसे प्रयोग कर सकते है यहाँ आपको अपना सवाल लिखना होगा और कंप्यूटर उस सवाल के बदले में जो भी सही उत्तर होगा वो आपको देगा, इसके लिए IRCTC ने स्पेशल प्रोग्राम का प्रयोग किया जो यात्रियों के द्वारा पूछे गए सवालो के जवाब देगा

No comments:

Post a Comment