OnePlus ने OnePlus 6T को थंडर पर्पल कलर वेरिएंट में लांच किया - OnePlus Launch OnePlus 6T with Thunder Purple Colour - Tech Vs Techz

Breaking

Wednesday, November 7, 2018

OnePlus ने OnePlus 6T को थंडर पर्पल कलर वेरिएंट में लांच किया - OnePlus Launch OnePlus 6T with Thunder Purple Colour

OnePlus 6T को बीते दिनों OnePlus 6T नाम से लांच किया गया था लेकिन अब इस फ़ोन को एक नए अंदाज में दोबारा से लांच किया गया है पहले इसे OnePlus T6 को मिडनाइट ब्लैक तथा मिरर ब्लैक कलर में लांच किया गया था लेखिन ab इसे थन्डर पर्पल onepluse 6T के रूप में लांच किया गया है ये नया OnePlus 6T मॉडल अभी केवल चीनी मार्किट के लिए ही लांच किया गया है चीन की प्रसिद्ध कंपनी OnePlus ने ये मोबाइल अभी चीन के मार्किट में ही उतरा है, इसके बारे में बताया गया है की ये ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट केवल 8GB RAM और 128 GB STORAGE के साथ आयेगा और इस मोबाइल का 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाला मॉडल केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में ही मिलेगा 

ONEPLUE की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार ONEPLUS 6T के नए वेरिएंट मॉडल को इलेक्ट्रो ऑप्टिक वायलेस कलर से नाम से जाना जायेगा, चीन के बाजार में इस नए मोबाइल की कीमत 3599 युआन राखी गयी है जो भारतीय रुपए के अनुसार लगभग 38000 रुपए है ONEPLUS 6T की विशेषताओ बारे में जानते है 
OnePlus 6T मोबाइल का वजन 185 ग्राम है और डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर है ये मोबाइल डुअल-सिम सपोर्ट करता है, इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, अगर डिस्प्ले की बात करे को इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका resolution 1080x2340 पिक्सल है, ऑनस्क्रीन डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है रेम 6 GB और 8GB इसमें दिया गया है, डुअल रियर कैमरा सेटअप इसमें दिया गया। अगर प्राइमी सेंसर की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर इसमें प्रयोग किया गया है। 
इस मोबाइल के रियर कैमरे से के द्वारा आप 4K वीडियो सुपर स्लो मोशन के साथ बहुत ही आसानी से शूट कर सकते है। OnePlus 6T में रियर कैमरा के सेटअप के साथ में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया गया है। OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है जो अपने आप में एक बहतरीन फीचर है 
OnePlus 6T की इंटरनल स्टोरेज - 128 जीबी और 256 जीबी है। ये मोबाइल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है ये इस मोबाइल एक कमी कह सकते है। ये मोबाइल VOLTE 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, यह 802ac Wi-Fi सपोर्ट करता है, Bluetooth 5.0, NFC, GPS/ AGPS तथा USB Type – C Port भी इसके कुछ बहतरीन फीचर में से एक है, इसमें पॉवर के लिए 3,700mah की बैटरी का प्रयोग किया गया है और ये बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No comments:

Post a Comment