मैक लैपटॉप को Wi-Fi हॉटस्पॉट कैसे बनाये – How to use MAC as a Wi-Fi Hotspot. - Tech Vs Techz

Breaking

Wednesday, February 6, 2019

मैक लैपटॉप को Wi-Fi हॉटस्पॉट कैसे बनाये – How to use MAC as a Wi-Fi Hotspot.


अगर आपके पास भी मैक लैपटॉप है और आप उसे wifi हॉटस्पॉट बनाना चाहते है तो ये लेख आपके लिए बहुत ही काम का सिद्ध हो सकता है क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम हनागे की आप अपने मैक लैपटॉप को wifi हॉटस्पॉट में कैसे बदले, यदि आप अपने मैक लैपटॉप का इन्टरनेट डाटा किसी दूसरे लैपटॉप, डेस्कटॉप, टेबलेट या मोबाइल में प्रयोग करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मैक लैपटॉप के इन्टरनेट कनेक्शन शेयर करने के लिए आपको System Preference Open करना होगा, इसके बाद आपको शेयर Share Option पर जाना है और दायी और Share Your Connection विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक Drop Down Menu होगा जिसे आपको ओपन करना है, इस Menu में आपको इन्टरनेट को शेयर करने के लिए Ethernet Option को चुनना होगा, इसके बाद बॉक्स के निचे wifi option के बटन पर क्लिक करे और Security Type और पासवर्ड के आप्शन मे wifi का पासवर्ड सेट कर दीजिये, यदि आपका इन्टरनेट कनेक्शन पहले से ही ऑन है तो आपको System Preference के अन्दर इन्टरनेट शेयरिंग ऑन लिखा दिखाई देगा, और इसके सामना आपको ग्रीन कलर की लाइट दिखेगी दे तो समंझ जाइये की आपका इन्टरनेट कनेक्शन शेयर हो चूका है और आपका मैक लैपटॉप WiFi Hotspot बन चूका है.

No comments:

Post a Comment