Media.net के द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाये - Earn Money Using Media.net Ads network on Blog - Tech Vs Techz

Breaking

Thursday, September 27, 2018

Media.net के द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाये - Earn Money Using Media.net Ads network on Blog


दोस्तों अगर आपकी भी वेबसाइट या ब्लॉग है और आपने अपना ब्लॉग या वेबसाइट पैसे कमाने के लिए शुरू किया है तो आज का हमारा ये लेख आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है दोस्तों जब भी कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरू करता है तो उसका सपना होता है की वो अपने ब्लॉग से पैसे कमाये जिसके लिए वो गूगल के adsanse सर्विस का प्रयोग अपने ब्लॉग पर करने के बारे में सोचता है या करना चाहता है लेकिन गूगल की गाइड लाइन्स भी सख्त होने के कारण उसे अपने ब्लॉग पर गूगल adsanse के लिए गूगल से अनुमति नहीं मिलती है तो बहुत से ब्लॉगर ब्लोगिंग को छोड़ने के बारे में सोचने लगते है लेकिन आपको ऐसा करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है अगर आपको गूगल से adsanse के लिए अप्रोवेल नहीं मिल रहा है तो आप दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी ads सर्विस को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रयोग कर सकते है और गूगल adsanse के जितने ही पैसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट से कमा सकते है आज मैं आपको दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ads सर्विस देने वाली कंपनी के बारे में बताने वाला हूँ जिसके ads को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप media.net के ads को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रयोग कर सकते है और पैसे कमा सकते है media.net दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ads नेटवर्क है media.net ads नेटवर्क माइक्रोसॉफ्ट और याहू का संयुक्त नेटवर्क है और इस ads नेटवर्क को yahoo और bing के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और media.net कंटेंट के हिसाब से ads को आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखता है और आप इस ads नेटवर्क को इनविटेशन लिंक के द्वारा भी कनेक्ट कर सकते है बहुत से ब्लॉगर ब्लोगिंग बस इसलिए छोड़ देते है क्योकिं उन्हें गूगल adsanse के द्वारा अप्प्रोवेल नहीं मिल पता है या उनका adsanse अकाउंट किसी कारण से बंद हो जाता है जैसे की आपको पता हो की याहू और bing का अधिकतर प्रयोग USA और UK में किया जाता है और यहाँ पर CPC भी अधिक मिलता है इसलिए आप इस ads नेटवर्क को अगर प्रयोग करते है आपको इनकम भी अधिक होगी इस ads नेटवर्क की एक खास बात ये भी है की अगर आपको अकाउंट पर invelid क्लिक आते है तो आपका अकाउंट गूगल adsanse के तरह से सस्पंड नहीं होता है बल्कि media.net का algorithem कुछ इस प्रकार से काम करता है की आपके अकाउंट पर आने वाले invelid क्लिक को ये खुद ही रेमोवे कर देता है और आपका अकाउंट सेफ रहता है इसलिए अगर आपको भी गूगल adsanse से adsanse अकाउंट के लिए अप्रोवेल नहीं मिल पा रहा है तो आपको निराश होने के जरुरत नहीं है आप अपने ब्लॉग पर मीडिया.net के ads नेटवर्क को प्रयोग कर सकते है और पैसे कमा सकते है

No comments:

Post a Comment